बीजेपी नेता पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की के गायब होने पर सुप्रीम कोर्ट का स्वत: संज्ञान


hearing against abrogation of article 370 to be on 14 november

 

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के एसएस कॉलेज, शाहजहानपुर की कानून की छात्रा के गायब होने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. मामले की सुनवाई 30 अगस्त को होगी.  छात्रा ने बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण और कई लड़कियों का जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से पीड़ित लड़की गायब है. 28 अगस्त को कुछ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया था.

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दर्ज अपहरण के मामले में कथित पीड़ित लड़की के छात्रावास का कमरा पुलिस ने सील कर दिया है.

शहर कोतवाल प्रवेश सिंह ने 28 अगस्त को बताया कि स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय परिसर में बने छात्रावास में लड़की कमरा नंबर 105 में रहती थी, जिसे 27 अगस्त की देर शाम सील कर दिया गया ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जा सके. साथ ही किसी भी बाहरी व्यक्ति के छात्रावास में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

सिंह ने बताया कि महाविद्यालय से एलएलएम कर रही छात्रा ने 24 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री पर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया तथा अपनी एवं अपने परिवार की जान को खतरा बताया था.

उन्होंने बताया कि इसके बाद चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था.

इससे पहले, 23 अगस्त को लड़की की लोकेशन दिल्ली में मिली थी.

लड़की के पिता हरीश चंद्र गुप्ता के मुताबिक 23 अगस्त को वीडियो वायरल होने के बाद पता लगाने पर छात्रावास में लड़की के कमरे में ताला लगा पाया गया. उसके बाद 24 अगस्त को दिल्ली के एक अंजान मोबाइल नंबर से उनकी बेटी का फोन आया जिसमें उसने बताया कि वह ठीक है. उसके बाद उसने कॉल खत्म कर दी. उसके बाद जब उसकी मां ने खुद उस नम्बर पर फोन किया तो दिल्ली के एक होटल के कर्मचारी ने उठाया और बताया कि एक लड़की सफेद कार से आई थी और उसने मोबाइल का रीचार्ज खत्म होने की बात कहकर उसके फोन से बात की थी.


देश