तमिलनाडु ने केरल के पानी देने के प्रस्ताव को ठुकराया


Since 1951, per capita water availability has decreased to one-third

 

केरल सरकार के पानी की आपूर्ति के ऑफर को तमिलनाडु सरकार ने ठुकरा दिया है.

केरल की सरकार ने तमिलनाडु को पानी की किल्लत से निपटने के लिए ट्रेन से पानी भेजने का प्रस्ताव दिया था. चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में पानी की किल्लत हो गई है.

तिरुवनन्तपुरम स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि केरल सरकार की ओर से तमिलनाडु के सूखा प्रभावित इलाकों में ट्रेन से 20 लाख लीटर पानी भेजने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय से इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.

केरल सरकार की ओर से कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया है कि उन्हें अब पानी की जरूरत नहीं है.

लंबे समय से बारिश नहीं होने की वजह से तमिलनाडु के बड़े भू-भाग में पानी की किल्लत को देखते हुए केरल की सरकार ने यह ऑफर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई के ज्यादातर इलाकों में पानी के जलस्रोत खत्म हो गए हैं और खेती प्रभातिव हुई है.

मॉनसून में देरी के बावजूद केरल में पानी के भंडारण की स्थिति बेहतर बनी हुई है.


देश