व्हाट्सएप लाने जा रहा है ये तीन एकदम नए फीचर


two parliamentary committees will look into whatsapp matter

 

फेसबुक के अधिकार वाला मैसेजिंग एप व्हाट्सएप कुछ नए फीचर लाने वाला है. स्मार्टफोन की दुनिया में ये एप काफी लोकप्रिय है. दुनिया भर में करीब 100 करोड़ लोग संदेश भेजने के लिए रोजाना इसका प्रयोग करते हैं.

खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप तीन नए फीचर के साथ अपडेट होने वाला है. इसमें जिसपर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो इसका नया ऑथेंटिकेशन सिस्टम है. इसके तहत एप को खोलने के लिए यूजर की अगुंली की छाप की जरूरत होगी.

इसके साथ ही जब आप इस फीचर को सक्रिय कर देंगे तो स्क्रीन शॉट की अनुमति नहीं होगी. हालांकि इस दौरान आप नोटिफिकेशन से संदेशों का जवाब दे सकेंगे. इस अपडेट के बारे में कंपनी की तकनीकी टीम की ओर ट्विटर पर जानकारी दी गई.

व्हाट्सएप के नए अपडेट के साथ आपको एनिमेटेड स्टीकर का विकल्प भी मिलेगा. ये स्टीक कुछ-कुछ फेसबुक मेसेंजर से मिलते-जुलते होंगे.

इसके अलावा एप अपने इमोजी स्टीकर में भी कुछ परिवर्तन करने जा रहा है. अपडेट के साथ ही नए फीचर अपना काम करना शुरू कर देंगे.

हालांकि ये नया अपडेट कब आयेगा इस बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है.


देश