2019-20 की तीसरी तिमाही में कृषि मजदूरी वृद्धि दर महज 4 प्रतिशत


 

देश भर में जारी आर्थिक मंदी और कृषि संकट के बीच कृषि मजदूरी की ग्रोथ रेट चार तिमाहियों के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. 2019-20 की तीसरी तिमाही में ग्रामीण मजदूरी की वृद्धि दर चार फीसदी रही है जो दूसरी तिमाही में 5.4 फीसदी थी. इसे ग्रामीण भारत में जारी आर्थिक संकट और सुस्त मांग का संकेत माना जा रहा है.


Exclusive