In Depth: इंकलाब के शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़


 

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ साहब की आज पुण्यतिथि है. 13 फरवरी 1911 को सियालकोट में जन्मे फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ने अमृतसर कॉलेज में पढ़ाया. देश के बंटवारे के बाद वो पाकिस्तान में रहे लेकिन भारत के साहित्य जगत से उनका गहरा नाता बना रहा. भारत में उनके चाहने वालों की तादाद पाकिस्तान से कम नहीं होगी. मुल्क भले ही सरहदों में बंटे हों लेकिन उनके जेहन की कोई सरहद नहीं थी. फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ ने जिंदगी की कश्मकश और नाइंसाफी के खिलाफ बगावत से लेकर इश्क की गहराई तक-हर इंसानी जज्बात को अपने लफ्जों में उतारकर अमर कर दिया है.


Exclusive