सत्ताधारी नेताओं को बेनकाब करना है मक़सद


 

TV चैनलों पर बीजेपी नेताओं को ठोस तथ्यों से चुनौती देकर बहुचर्चित हुए कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ का कहना है कि उनका मकसद किसी को गणित सिखाना नहीं बल्कि लोगों को यह बताना है कि वास्तविक मुद्दों पर सत्ताधारी नेता कितने अगम्भीर हैं. स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम On Record में नीलू व्यास से उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल का तरीका लोगों को भ्रमित करने का है


Exclusive