केरल के सीएम को अमरिंदर का समर्थन


 

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने देश के 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी है.जिसमें उन्होंने इन राज्य़ों में भी केरल की तर्ज पर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराने का अनुरोध किया है. केरल विधानसभा में पारित इस प्रस्ताव को बीजेपी और केंद्र सरकार गलत बता रही है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रस्ताव का खुला समर्थन किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बारे में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को खुली चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने केरल विधानसभा में पारित प्रस्ताव को गलत बताए जाने पर सवाल उठाया है. कैप्टन ने कहा है कि केरल विधानसभा में नागरिकता पर कोई प्रस्ताव पेश नहीं हुआ. वहां पारित प्रस्ताव में तो सिर्फ केंद्र सरकार से नागरिकता कानून वापस लेने की अपील की गई है.


Exclusive