इनकी वजह से आप देखते हैं सिनेमा
14 अक्टूबर 1801 को जन्म हुआ बेल्जियम के जाने माने भौतिक विज्ञानी जोसेफ़ एंटोनियो फ़र्डिनेंड प्लेटू, जिन्होंने आगे चल के आविष्कार किया एक ऐसे यंत्र का जिसकी मदद से आधुनिक सिनेमा का आविष्कार हुआ. गूगल ने अपने तरीके से प्लेटू को किया याद.