BJP को भरोसा था विधायक खरीद लेने का


 

रामदास अठावले महाराष्ट्र के प्रमुख दलित नेता हैं. केंद्र में सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्री हैं. जाहिर है, BJP के सहयोगी हैं. मगर स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम On Record में नीलू व्यास के साथ बातचीत में उन्होंने ऐसी बात कही, जो BJP के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. उन्होंने कहा कि अदालत को महाराष्ट्र के सरकार गठन के मामले में दखल नहीं देना चाहिए था. ऐसा नहीं होता, तो BJP की सरकार कायम रहती, क्योंकि उसका ‘ऑपरेशन कमल’ तैयार था. इसके तहत विधान सभा में शक्ति-परीक्षण से पहले जरूरी संख्या में विधायकों की ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ हो जाती.


Exclusive