GST पर बीजेपी की हार?


 

GST को मोदी सरकार अपनी बड़ी उपलब्धियों में बताती रही है, लेकिन अब तक सरकार अपनी इस उपलब्धि में कई बार संशोधन कर चुकी है। विपक्ष शुरू से ही जीएसटी को आसान बनाने की मांग कर रहा था। लेकिन तब सरकार ने विपक्ष की सलाह नहीं मानी। लेकिन अब लोगों को राहत देने के नाम पर सरकार को वही कदम उठाने पड़ रहे हैं। तो क्या यह माना जाए कि जीएसटी पर मोदी सरकार का शुरुआती रुख मनमानी से भरा था? क्या अब जीएसटी में तमाम बदलाव महज चुनावी मकसद से किए जा रहे हैं?


Exclusive