जलती दिल्ली, गायब सरकार
देश की राजधानी हिंसा की आग में जलती रही, मृतकों और घायलों की तादाद बढ़ती रही, लेकिन सरकारों की मुस्तैदी कहीं नज़र नहीं आई, फिर चाहे वो पुलिस की सरपरस्त केंद्र सरकार हो या फिर दिल्ली का राजनीतिक नेतृत्व और नागरिक प्रशासन संभालने वाली केजरीवाल सरकार. आखिर मुसीबत में फंसे दिल्ली के लोगों की केंद्र या केजरीवाल सरकार ने परवाह क्यों नहीं की?