राफेल में रक्षा मंत्रालय दरकिनार


 

राफेल डील पर सरकार फिर विपक्ष के निशाने पर है। इस बार ये मुद्दा अंग्रेजी अखबार द हिंदू के खुलासे की वजह से सुर्खियों में है। द हिंदू ने अपने खुलासे में बताया है कि जिस वक्त रक्षा मंत्रालय की टीम राफेल डील के लिए फ्रांस से बातचीत कर रही थी उसी वक्त पीएमओ फ्रांस सरकार के साथ अलग से वार्ता कर रहा था। रक्षा मंत्रालय ने पीएमओ के इस तरह अलग से बात करने पर एतराज़ भी जाहिर किया था। द हिंदू का खुलासा इसलिए भी अहम है क्योंकि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि राफेल सौदे में पीएमओ की कोई भूमिका नहीं थी। अब इस खुलासे के बाद सवाल उठ रहे हैं क्या सरकार राफेल पर बार-बार झूठ बोल रही है।


Exclusive