In Depth : CAA: यूरोप से अमेरिका तक उठती विरोधी आवाजें


 

यूरोपीय संघ की संसद में CAA के मुद्दे पर भारत के खिलाफ प्रस्ताव पेश हो चुका है, जिस पर चर्चा के बाद गुरुवार को मतदान होगा. इस बीच अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भी ये मामला उठा. वहां दुनिया भर में धार्मिक आधार पर हो रहे उत्पीड़न पर सुनवाई हुई, जिसमें एमनेस्टी इंटरनेशन ने भारत का मामला उठाया. उसने आरोप लगाया कि CAA और NRC के जरिए भारत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की तैयारी हो रही है और CAA विरोधी आंदोलनकारियों को सताया जा रहा है. आखिर विदेशों में भारत विरोधी ऐसी कार्यवाहियों को रोकने में भारत सरकार की कूटनीति क्यों नाकाम हो रही है?


Exclusive