यूपी की सियासत में बदलते समीकरण
देश के सबसे बड़े सूबे में लोकसभा की 80 सीटें हैं। अब तक मुकाबला बीजेपी गठबंधन और एसपी-बीएसपी गठबंधन के बीच माना जा रहा था लेकिन प्रियंका गांधी की एंट्री के साथ ही यूपी की सियासत के समीकरण बदलने लगे हैं। अखिलेश कह रहे हैं कि कांग्रेस हमारे साथ गठबंधन में शामिल है वहीं बीएसपी कह रही है कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को यूपी का मैदान खाली छोड़ देना चाहिए। कुल मिलाकर प्रियंका गांधी की एंट्री से यूपी में हलचल है और कांग्रेस नए तेवर और कलेवर में दिख रही है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या प्रियंका की एंट्री से यूपी में सिर्फ बीजेपी को नुकसान होगा या विपक्षी गठबंधन पर भी असर पड़ेगा ?