चीन गरम, भारत नरम


 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा को दोनों देशों के आपसी रिश्ते सुधारने के मौके के तौर पर देखा जा रहा है. चीन की कंपनी हुवावे को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में शामिल होने और 5-जी तकनीक का डेमो देने की इजाजत देकर भारत ने इस दिशा में एक पहल भी कर दी है, लेकिन चीन का रुख उल्टा है. क्या भारत के नरम रुख के बदले चीन के तेवर गर्म नज़र आ रहे हैं?


Exclusive