In Depth: सिंचाई घोटाले के 20 में से 9 मामलों में क्लीन-चिट


 

महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस सरकार को शपथ दिलाने की संवैधानिकता और इस सरकार के बहुमत को लेकर सवाल और संशय कायम हैं. इसी बीच बतौर मुख्यमंत्री अपने विवादास्पद दूसरे कार्यकाल की शुरुआत फड़णवीस ने एक बेहद विवादस्पद फैसले से की है. उन्होंने 70 हजार करोड़ रुपये के बहुचर्चित सिंचाई घोटाले के 20 में नौ मामलों को बंद करने के निर्णय लिया. चुनाव प्रचार के दौरान इसी घोटाले में उन्होंने अजित पवार को जेल भेजने का इरादा जताया था. अभी जबकि फड़णवीस सरकार का बहुमत साबित नहीं हुआ है, उन्होंने ये फैसला क्यों लिया? क्या इसमें विधायकों के लिए कोई संकेत है, जिन्हें अपने पाले में खींचने की कोशिश हो रही है? एक चर्चा.


Exclusive