क्या कांग्रेस का उभार टिकाऊ है?


 

2014 के लोकसभा चुनाव में हुई पराजय ने कांगेस के भविष्य पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। लेकिन हाल के विधानसभा चुनावों में मिली जीत से न केवल कांग्रेस में जान आ गई है, बल्कि वह बीजेपी को कड़ी चुनौती देती नजर आ रही है। एक समय राहुल गांधी के नेत़ृत्व पर सवाल खड़े करने वाले भी अब उन्हें परिपक्व नेता मान रहे हैं। इसके बावजूद कांग्रेस की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। अब सवाल है कि क्या आने वाले समय में पार्टी का उभार जारी रहेगा या उसके पुनरुद्धार का रास्ता अभी लंबा है ?


Exclusive