वाणिज्यकर एवं आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के साथ बातचीत


 

मध्‍य प्रदेश के वाणिज्‍य कर और आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा है कि‍ बीजेपी सरकार खाली खजाना छोड़ गई थी. इस कारण किसानों की कर्जमाफी सहित अन्‍य राहतों के लिए कुछ समय के लिए पेट्रोल डीजल पर वेट टैक्‍स बढ़ाना पड़ा. हालत में सुधार होते ही यह टैक्‍स हटा दिया जाएगा. बृजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार वचन पत्र के 100 मुख्य वादें पूरे कर चुकी है. बीजेपी का काम ही आरोप लगाना है. कड़वी सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार मप्र की मदद करने को तैयार नहीं है. राज्‍य सभा सदस्‍य दिग्विजय सिंह की पहल को स्‍वीकार करते हुए बीजेपी के नेता आगे आएं और केन्द्र से मप्र के हक का पैसा दिलवाएं. स्‍वराज एक्‍सप्रेस के विशेष कार्यक्रम श्‍यामला हिल्‍स में उन्होंने और क्या कहा देखिए इस इंटरव्यू में.


Exclusive