कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुनने के लिए जिलों में बनेगी समन्वय समितियां


 

स्‍वराज एक्‍सप्रेस से विशेष बातचीत में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए काम करती है, सत्ता के मोह के लिए नहीं. म.प्र. में सरकार को अभी एक साल पूरा हुआ है. कांग्रेस सरकार वचन पत्र के सभी वादे पूरे करेगी. नगरीय निकाय चुनावों में युवाओं की भागीदारी ज्यादा होगी. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत के परिणाम विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा अच्छे होंगे. म.प्र. के संगठन को मॉडल संगठन बनाने की तैयारी है. जल्द ही जिला स्तर पर समन्वय समितियों का गठन किया जा रहा है. समिति में मंत्री और जन प्रतिनिधि होंगे. यह जनता की समस्याओं को हल करने के लिए कार्यकर्ताओं के लिए एक मंच होगा. पूरा इंटरव्यू देखिए स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम #shyamlaHills में.


Exclusive