बड़ी मुश्किल है डगर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की


 

दिल्ली-एनसीआर की भागती-दौड़ती ज़िन्दगी को इसके एक सिरे से दूसरे सिरे से बांधता है यहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम. मेट्रो, बस और ऑटो रिक्शा पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तीन मज़बूत पिलर हैं. प्रदूषण से निबटने के लिए भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की बात कही जाती है. लेकिन क्या राजधानी का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम हर रोज़ बढ़ती भीड़ का बोझ उठाने के लिए पहले से ज़्यादा तैयार हो पाया है. खर्च से लेकर समय की बर्बादी और सिक्योरिटी के पैमाने पर किस तरह की दिक्कतों से गुज़रते हैं दिल्ली-एनसीआर के लोग. एक पड़ताल.


Exclusive