DEAR FOOD : स्पेशल नवरात्रि थाली का तो जवाब नहीं


 

अगर आप घर पर व्रत का खाना बनाते-बनाते बोर हो गये हैं तो डिअर फूड का यह एपिसोड आपको जरूर देखना चाहिए. जी हां, डिअर फूड की टीम नवरात्री स्पेशल खाना खाने पहुंच गई राजौरी गार्डन के नाथुस स्वीट्स पर. अब जब व्रत का खाना इतना दिलचस्प हो तो आप एक नहीं पूरे नौ दिन रख सकते हैं व्रत.