DEAR FOOD : दुर्गा पूजा और बंगाली खाना, वाह! मज़ा आ गया


 

इस नवरात्रि हमारी दुर्गा पूजा कुछ खास रही… जी हां, हम पहुंचे दिल्ली के चित्तरंजन पार्क और काली मंदिर के इस खूबसूरत दुर्गा पंडाल में हमने लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद और खाया मां दुर्गा का स्वादिष्ट भोग. भोग के साथ-साथ हम पंडाल के फूड कोर्ट को भला कैसे छोड़ सकते थे… वाह! कितनी अलग-अलग तरह के बंगाली पकवान खाए… दिल खुश हो गया.