असल मुद्दों पर भावुकता का परदा!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने कई भाषणों में खासे भावुक हो जाते हैं। एक चुनाव सभा में तो उन्होंने उन अपमान जनक शब्दों का जिक्र कर दिया, जो उनके मुताबिक उनके लिए कांग्रेस नेताओं ने कहे। आखिर मोदी की ये कैसी रणनीति है? क्या ऐसी बातों से वे ठोस आर्थिक सवालों को ढकना चाहते हैं?