अपने ही देश में देशनिकाला?


 

गृह मंत्री अमित शाह बार-बार ऐलान कर रहे हैं कि NRC को पूरे देश में लागू किया जाएगा. अब तो वो खुल कर ये भी कह रहे हैं कि किसी शरणार्थी को उसका धर्म देख कर भारत की नागरिकता दी जाएगी. क्या ये ध्रुवीकरण का बीज बो-कर वोटों की फसल काटने की तैयारी है? क्या लोगों को धर्म के आधार पर अपने ही देश में देश-निकाला दिया जाएगा?


Exclusive