नाकामी केंद्र की, नुकसान राज्यों को


 

केंद्र सरकार ने टैक्स कलेक्शन के ऊंचे लक्ष्य तय किए. राज्यों को उसी अनुपात में उनका हिस्सा देने की बात कही गई. इसके मुताबिक राज्यों ने अपने बजट बना लिए. लेकिन केंद्र लगातार टैक्स के लक्ष्य हासिल करने में नाकाम हो रही है. नतीजतन, राज्यों को अपेक्षित रकम नहीं मिल रही है. इसका असर कल्याणकारी योजनाओं पर पड़ रहा है. आखिर केंद्र को इस बात की चिंता क्यों नहीं है?


Exclusive