फिल्म ‘शीर कोरमा’ का पहला पोस्टर रिलीज हुआ
फिल्म ‘शीर कोरमा’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमे स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता एक खूबसूरत अंदाज में नज़र आ रही है, फिल्म की कहानी में love,acceptance और same-sex love story नज़र आने वाली है. फिल्म का डायरेक्शन फ़राज़ आरिफ अंसारी कर रहे हैं।