देश में और गहराई मंदी, सरकारी आंकड़ों ने खोली पोल
देश की अर्थव्यवस्था में मंदी के गहराने का संकेत देने वाली बुरी खबर है. औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में IIP यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2019 के दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कुल मिलाकर 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 23.1 फीसदी की गिरावट मोटर वेहिकल्स के उत्पादन में देखने को मिली है.