दिल्ली पर मंडराता ‘कचरा बम’


 

गाज़ीपुर लैंडफिल में हर रोज़ दो हज़ार टन से भी ज़्यादा कचरा डंप किया जाता है. यानि पूरी दिल्ली में जितना कचरा पैदा होता है उसका एक चौथाई से भी ज्यादा यहां आकर जमा हो जाता है. इसमें से आधे से कम कचरा ही एनर्जी प्लांट्स में इस्तेमाल हो पाता है. नतीजा ये है कि आज ये लैंडफिल करीब 29 हेक्टेयर के दायरे में फैला हुआ है और दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है. आज ग़ाज़ीपुर में कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई 65 मीटर है, यानि कुतुबमीनार से केवल 8 मीटर कम. इस लैंडफिल के इर्द गिर्द रहने वाले लोग ख़तरनाक वायु और जल प्रदूषण के शिकार हैं. ये तस्वीर वेस्ट मैनेजमेंट और पॉल्युशन कंट्रोल के मोर्चे पर हमें मुंह चिढ़ा रही है. एक पड़ताल.


Exclusive