बढ़ती गैर-बराबरी का आईना
अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संस्था ऑक्सफेम ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दुनिया में बढ़ती आर्थिक गैर-बराबरी पर फिर से रोशनी डाली है। ये रिपोर्ट भारत में भी विषमता की गंभीर हो रही स्थिति का खुलासा करती है। ऑक्सफेम ने आगाह किया है कि अगर बढ़ती गैर-बराबरी का समाधान नहीं ढूंढा गया, तो दुनिया भर में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ सकती है।