‘हाउसफुल 4’ ट्रैन में प्रमोशन करने वाली ‘पहली’ फिल्म बनी


 

फिल्मों की प्रमोशन वो भी ट्रेन पर .. जी अब बॉलीवुड का भारतीय रेलवे से खास रिश्ता जुड़ने वाला है। रेलवे ने प्रमोशन ऑन व्हील्स स्कीम की शुरुआत की है, जिसके चलते बॉलीवुड फिल्में अब आसानी से ट्रेन में अपना प्रमोशन कर सकेंगी । अक्षय कुमार स्टार्रर हाऊसफुल 4 की टीम इस नए तरह के प्रमोशन का हिस्सा बनी


Exclusive