मोदी को अब कैसे देखती है दुनिया
दो मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं – टाइम और द इकॉनमिस्ट ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है. टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर मोदी को ‘इंडियाज़ डिवाइडर-इन-चीफ’ यानी भारत को बांटने वाला बताया है. हाल ही में द इकॉनमिस्ट मैगजीन भी मोदी सरकार को भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा बता चुकी है. क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी की इमेज में भारी गिरावट आई है? क्या मोदी सरकार की वजह से दुनिया की नज़रों में भारत की छवि भी खराब हुई है?