कितनी प्रभावी फसल बीमा योजना?


 

किसानों को मौसम में उतार-चढ़ाव से अक्सर फसलों का नुकसान उठाना पड़ता है। इससे बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाई गई। लेकिन ये योजना किसानों से ज्यादा बीमा कंपनियों के लिए फायदे का सौदा बन गई। मोदी सरकार ने भी इसकी कमियों को माना है और इसे प्रभावी बनाने के लिए इसमें बदलाव करने की बात ही है। इसमें किसानों के लिए फसल बीमा कराने को स्वैच्छिक बनाने का कदम शामिल है। लेकिन क्या इससे फसल बीमा के हालात सुधर पाएंगे, क्या किसानों को सुरक्षा मिल पाएगी, इन्हीं सवालों के साथ देखिए ये हमारी विशेष चर्चा.


Exclusive