राजस्थान में कितने सच्चे चुनावी वादे


 

राजनीति में आज बात चुनावी लालच की..उस लालच की जो पार्टियां मतदाताओं को देती हैं..यानी बात पार्टियों के घोषणापत्र की…घोषणापत्र के जरिए पार्टियां बताती हैं कि वो सत्ता में आने पर क्या करेंगी..लेकिन आजकल घोषणापत्र वोटर को रिझाने का जरिया बन गया है..बात सिर्फ राजस्थान की करें, तो बीजेपी और कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है…घोषणापत्र में दोनों पार्टियों ने कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता देने जैसे तमाम वादे किए हैं..ये वादे सरकारी खजाने पर बोझ बढ़ायेंगे…लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये वादे पूरे कैसे होंगे…सवाल ये भी कि पार्टियां सिर्फ वोटर्स को रिझाने के लिए घोषणाएं क्यों करती हैं…


Exclusive