तालिबान की कैद से कैसे हुई रिहाई?
अफगानिस्तान में 17 महीने से तालिबानी आतंकियों की कैद में बंद छह में से तीन भारतीय इंजीनियरों का देश लौटने का रास्ता साफ हो गया है. अफगान तालिबान ने अपने टॉप 11 सदस्यों के बदले तीन भारतीय इंजीनियरों को रिहा कर दिया है. बंधकों की यह अदला-बदली रविवार को हुई. एक चर्चा.