विशेष चर्चा : किसानों के लिए कैसा रहा साल 2019


 

किसान आंदोलनों की बात होगी तो साल 2019 को याद किया जाएगा. कभी पूर्ण कर्जमुक्ति तो कभी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांगों को लेकर किसान सड़क पर उतरे. RCEP-मुक्त व्यापार समझौते के विरोध में किसान उतरे तो सरकार को पीछे हटना पड़ा. लेकिन इन आंदोलनों के क्या नतीजे रहे, कितनी दूर हो पाई किसानों की समस्या, किसानों के लिए कैसा होगा साल 2020, इन्हीं सवालों के साथ देखिए 2019 की ये आखिरी विशेष चर्चा.


Exclusive