विरोध किया तो पड़ेगा ED का डंडा


 

NCP के मुखिया शरद पवार के खिलाफ ED ने केस दर्ज किया है. ये केस महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़े आरोप में दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की जा रही इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. ADR की रिपोर्ट बताती है कि मोदी कैबिनेट के 22 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे कई नाम हैं जो पहले दागदार माने जाते थे, लेकिन बीजेपी में आते ही वो जैसे पाक-साफ हो गए. तो क्या सरकार के निशाने पर सिर्फ वही नेता हैं, जो सरकार के विरोधी हैं.


Exclusive