In Depth: जासूसी पर गूगल का खुलासा


 

गूगल ने जासूसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. गूगल ने कहा है कि उसने 500 भारतीयों समेत दुनिया भर के 12 हजार लोगों को सरकार के इशारे पर हुए साइबर हमले की जानकारी दी. गूगल के मुताबिक ई-मेल हैकिंग की ये कोशिश इस साल जुलाई से सितंबर के बीच हुई. गूगल के Threat Analysis Group के सैन हंटली ने ब्लॉगपोस्ट के जरिए बताया कि दुनिया भर के 149 देशों के लोग इस हमले का शिकार हुए हैं.


Exclusive