In Depth: कितना दम है नीति आयोग के हेल्थ नुस्खे में?


 

नीति आयोग ने सबको हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देने के लिए स्टैंडर्ड बेसिक बेनिफिट की शुरुआत करने का प्रस्ताव रखा है. आयोग का मानना है कि इसके जरिए इलाज के आउट ऑफ पॉकेट खर्च की समस्या का समाधान ढूंढा जा सकेगा. मगर क्या सचमुच इससे कॉमर्शियल बीमा के जरिए देश में सबको स्वास्थ्य सुरक्षा दे पाना संभव होगा? खुद आयोग की ताजा रिपोर्ट- हेल्थ सिस्टम फॉर न्यू इंडियाः बिल्डिंग ब्लॉक्स- में बीमा आधारित इलाज सुविधा की कमियों की तरफ इशारा किया गया है. ऐसे में क्या नीति आयोग का नुस्खा रामबाण साबित हो पाएगा?


Exclusive