In Depth : गंगा के लिए बलिदान की राह पर साध्वी


 

गंगा अविरल बहे, इसके लिए स्वामी निगमानंद और स्वामी सानंद ने अनशन कर अपनी जान दे दी. स्वामी आत्म-बोधानंद ने अपना लंबा अनशन केंद्र सरकार से आश्वासन मिलने के बाद तोड़ा. लेकिन सरकार ने वादा नहीं निभाया, तो अब 23 वर्षीय साध्वी पद्मावती 38 दिन से भूख-हड़ताल पर हैं. उनकी भी मांग है कि गंगा को अविरल बहने दिया जाए. साध्वी पद्मावती की जान बचाने के लिए देश में अभियान शुरू हो गया है. बिहार से एक यात्रा चली है, जो अनशन स्थल यानी हरिद्वार तक जाएगी. वाटर मैन के नाम से मशहूर राजेंद्र सिंह भी इस अभियान से जुड़े हैं. उनसे विशेष बातचीत की सत्येंद्र रंजन ने.


Exclusive