Urban Agenda EP-004 : शहरों में बढ़ता जल-संकट


 

पानी का संकट दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. देश के कई इलाके सूखे की चपेट में हैं. बढ़ती आबादी और घटता भू-जल पानी की समस्या के मूल कारण हैं. सरकारी समाधान पर्याप्त नहीं हैं. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पानी का असमान वितरण जल-संकट को और बढ़ा देता है. अर्बन एजेंडा में शहरों में बढ़ते जल संकट की बात.


Exclusive