ब्रिटेन के कोर्ट में भारत से हारा पाकिस्तान


 

हैदराबाद के निजाम और पाकिस्तान के बीच का 70 साल पुराना विवाद आज खत्म हुआ. विवाद 300 करोड़ के फंड को लेकर था जिसके लिए पाकिस्तान 2013 में ब्रिटेन के कोर्ट में निजाम के वारिस मुकर्रम जाह के खिलाफ याचिका डाली थी. इसकी शुरुआत 1948 में हुई जब तब के निजाम मीर उस्मान अली खान ने पाकिस्तान के ब्रिटेन में स्थित हाई कमिशनर के अकाउंट में “Trust For Safekeeping” के लिए 9 करोड़ रुपय और एक गिन्नी डाली पर कुछ समय बाद निजाम ने कहा कि उनके इजाजत के बिना ही ये पैसा दिया गया. ये कहते हुए उन्होंने पाकिस्तान से पैसा वापस मांगा पर बैंक ने बिना पाकिस्तान की इजाजत के पैसा देने से किया इंकार तब से ही ये विवाद चल रहा है. उस समय के 9 करोड़ रुपय की कीमत आज 300 करोड़ से ज्यादा है. एक अग्रीमेंट के तहत भारत ने मुकर्रम जाह का कोर्ट में समर्थन किया था. हरीश साल्वे ने कोर्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया.


Exclusive