भूख मिटाने में नाकाम भारत
ताजा ग्लोबल हंगर इंडेक्स से भारत की बहुत खराब इमेज उभरी है. 117 देशों की इस सूची में भारत 102वें नंबर पर आया है. पास-पड़ोस के लगभग सभी देश इस लिस्ट में भारत से ऊपर हैं. आखिर भारत भुखमरी का मुकाबला क्यों नहीं कर पा रहा है? महाशक्ति बनने की महत्त्वाकांक्षा रखने वाला अपना देश आखिर अपने लोगों की भूख क्यों नहीं मिटा पा रहा है?