In Depth: क्या BSNL को बेचने की तैयारी है?


 

बीएसएनएल को बेचने की खबरों के बीच दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में अलग ही बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार भारत संचार निगम लिमिटेड में नई जान फूंकने और लाभप्रद बनाने के लिए कदम उठा रही है. लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में प्रसाद ने यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हम बीएसएनएल में नई जान फूंकेंगे और इसे लाभप्रद बनाएंगे. उनकी इस टिप्पणी के बाद विपक्षी सदस्यों ने कहा कि बीएसएनएल को बेचने की तैयारी हो रही है वहीं निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि सरकार दूरसंचार क्षेत्र की चिंताओं को दूर करना चाहती है. खबर ये भी है कि एमटीएनएल में वीआरस के लिए 13,500 कर्मचारियों ने आवेदन किया है. ऐसे में क्या सरकार सच में टेलिकॉम कंपनियों को लेकर चिंतित है.


Exclusive