क्या नगा गुटों पर नरम है सरकार?


 

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बेअसर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब देश में एक संविधान और एक झंडा चलेगा. सरकार अनुच्छेद 370 खत्म करने को देश का एकीकरण बता रही है, लेकिन दूसरी तरफ सरकार नगालैंड में NSCN (IM) से बात भी कर रही है जो नगालैंड के लिए अलग झंडे और अलग संविधान की मांग कर रहा है. क्या सरकार इस मांग को मानेगी?


Exclusive