सीबीआई पर जेटली का सवाल
राजनीति में बात उन सवालों की जो केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के ताज़ा ब्लॉग की वजह से उठ रहे हैं। क्या पहले से ही विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही सीबीआई की साख को जेटली के ब्लॉग ने और गहरी चोट नहीं पहुंचाई है? क्या एक जिम्मेदार केंद्रीय मंत्री को देश की प्रमुख जांच एजेंसी पर ऐसे हमले करने चाहिए? और बड़ा यह सवाल कि क्या जेटली का ब्लॉग सीबीआई की जांच को प्रभावित करने की कोशिश है?