J&K: इतिहास को झुठलाना और सत्य का सफाया!
जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और इस प्रदेश का दर्जा गिराने का केंद्र सरकार फैसला अमल में आ गया है. ये कदम लागू करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को चुना गया. सरकार ने इसके जरिए क्या संदेश देना चाहा. लेफ्ट पार्टियों का इल्जाम है कि ऐसा करके वह इतिहास को झुठला रही है और सच्चाई को छिपा रही है. आखिर क्या आधार है इस आरोप का? एक चर्चा.