रेड ड्रेस में पंडाल पहुंची काजोल


 

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर माता के पंडाल में दर्शन करने आती हैं. इस बार भी वो मां तनुजा और बहन तनीशा मुखर्जी के साथ मुंबई के दुर्गा पूजा पंडाल में स्पॉट की गईं. काजोल ने बहन तनीषा और मां तनुजा के साथ अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया. उन्होने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘पूजा का पहला दिन’.


Exclusive