EU पर करम, विपक्ष पर सितम


 

यूरोपीय सांसदों के दौरे पर देश में सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष पूछ रहा है कि जब सरकार यूरोप के सांसदों को कश्मीर जाने की इजाजत दे सकती है तो विपक्षी सांसदों को कश्मीर जाने से क्यों रोका जा रहा है. इस चर्चा में एक नया मोड़ तब आ गया जब दिल्ली आए 27 में 4 सांसद कश्मीर के दौरे पर गए बिना ही अपने-अपने देश लौट गए. एक और यूरोपीय सांसद क्रिस डेविस ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप भी लगा दिए हैं. इन घटनाओं के बाद EU सांसदों के दौर की इस पूरी कवायद पर उठ रहे सवाल और भी तीखे हो गए हैं.


Exclusive