अमेरिकी सीनेट में कश्मीर मसला


 

अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में कश्मीर मसले पर विधायी प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहां विदेश विनियोग अधिनियम-2020 में एक संशोधन प्रस्ताव पेश किया गया है जिसमें भारत से कश्मीर में तमाम पाबंदियों को तुरंत खत्म करने को कहा गया है. गौरतलब यह है कि ये संशोधन डेमोक्रेटिक पार्टी के क्रिस वान हॉलेन ने प्रस्तावित किया है जिसे रिपब्लिकन पार्टी के लिंडसे ग्राहम ने प्रस्तुत किया. ग्राहम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के नजदीकी बताए जाते हैं. आखिर ये घटना भारत के लिए कितनी चिंता का विषय है?


Exclusive