Rajneeti : कन्हैया पर केजरीवाल की पलटी


 

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी दे दी है. जेएनयू में 2016 में हुई नारेबाजी के इस मामले में दिल्ली सरकार ने अब तक राजद्रोह का केस चलाने की इजाजत नहीं दी थी. राजद्रोह का केस चलाने के लिए दिल्ली सरकार की इजाजत के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या कन्हैया के मामले में केजरीवाल ने पलटी मारी है. सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी का जन्म खुद आंदोलन और सरकार विरोध के बीच हुआ. कभी कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज होने पर केजरीवाल ने आंदोलन किया था.ऐसे में ये सवाल उठाना लाजिमी है कि क्या राजद्रोह के मसले पर अब केजरीवाल का नजरिया बदल गया है.


Exclusive